logo

तीन दिवसीय निरामया प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर कल से

कोटा, 1 जनवरी। तीन दिवसीय निरामया प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर 3 से 5 जनवरी तक सनाढ्य भवन महावीर नगर प्रथम में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। आयोजक प्रकाशचंद गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा घुटने का दर्द, कमर दर्द, साइटिका तथा सर्वाइकल के दर्द का इलाज किया जाएगा। जिसके लिए निशुल्क पंजीकरण किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ. विनीत केटकर, डॉ. गीता वेलशेखर, डॉ. मधुमिता बरुआ, डॉ. कनुमाला राजगोपाल, डॉ. पूजा, डॉ. राधिका जैन इंदौर चिकित्सा एवं परामर्श करेंगे। शिविर में सनाढ्य ब्राह्मण सेवा समिति, सेठ जानकीलाल पटेल जनकल्याण सेवा ट्रस्ट, आयरन मैन जिम, सत्यार्थ मुनि, आर्य समाज महावीर नगर प्रथम का भी सहयोग रहेगा।

14
359 views