logo

तहसीलदार के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करना समिति प्रबंधक को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल



नागौद:
सेवा सहकारी समिति मर्यादित शिवराजपुर समिति में धान खरीदी में हुए गड़बड़ी संबंधित शिकायत की जांच करने नागौद तहसीलदार प्रज्ञा दुबे समिति खरीदीं केन्द्र गई हुई थी। जांच के बाद अधिकारियों के चले जाने पर समिति प्रबंधक हरीराम पाण्डेय ने लोगों में रौव जमाने के लिए अधिकारियों को अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उसी समय समिति प्रबंधक का गाली गलौज का वीडियो भी वायरल हुआ था, आज समिति प्रबंधक की निकल गई हेकड़ी, भेज दिया गया जेल।

5
70 views