logo

प्रभाग क्रमांक ४ d से भाजपा के पदाधिकारी संतोष जायसवाल का भाजपा से बगावत.

महानगर पालिका चुनाव में काफी उलट फेर देखने को मिल रहा है.
सूत्रों से मिली खबर से प्रभाग क्रमांक 4 d se संतोष जायसवाल भाजपा के पदाधिकारी बीजेपी से बगावत करके उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी में शामिल हुए और मशाल के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरे है.
देखना होगा प्रभाग ४d से यह लड़ाई इतनी आसान नहीं होगा .
इस प्रभाग से शिंदे शिवसेना के धनुषबाण के चुनाव चिन्ह पर सिद्धार्थ संजय पांडे भी चुनाव मैदान में है.
बता दे दोनों ही प्रत्याशी युवा है. दोनों राजनीति का विशेष ज्ञान रखते है . संतोष जायसवाल काफी लंबे समय से राजनीति में है और समाज में उनकी छवि कर्मठ ईमानदार मेहनती के रूप में की जाती .
जनता के प्रति वे हमेशा जागरूक रहते है.
इसलिए यहां पे जो लड़ाई है इतनी आसान सिद्धार्थ पांडे के लिए नहीं होगी. जीत की रह इतनी आसान नहीं है.

7
578 views