logo

नियमों को ताक पर नाली निर्माण यंत्री राजस्व की मिलीभगत

*बंधी स्टेशन नाली के ऊपर नाली तीसरी नाली बना रहे Pwd रोड पर सटकर नाली निर्माण अतिक्रमण को बढ़ावा**बंधी स्टेशन स्लीमनाबाद,रेल्वे तरफ के लोगों ने सड़क को मुड़वादिया थ 2009में जब रस्सी चुना डालकर ग्राम के ठेकेदारलोग,पानी सोखता सेप्टिक गड्ढों को बचवाया थ, *2007में नाली निर्माण हुआ थ जो अंदर हो गई, फिर एक नाली 2010में बनी थी* अब उस तरफ दो सरकारी नालिया भी आंगन बाउंड्री के अंदर हो चुकी जिनकी सिनाख्त कर पाना टेढ़ी खीर सरकारी कुलियों तक को घर बना लिए जिनके मकान रेल्वे साइड वाले,उसी साइड अब तीसरी नालीबन रही, pwd की मिलीभगत से रोड पगडंडी हो गई ट्रैफिक रहता है जबकि नहर से सीधे बाजारस्कूल के बाजू से सटकर आए अगर सही सीमांकन के तहसीलदार से पूर्व नोटिस हो जाएं सिधायी हो जायेगी *वर्तमान में पंचायत द्वारा अतिक्रमण बचाकर नाली का जेसीबी से निर्माण किया जा रहा**जो नियम विरुद्ध है pwd रोड से सटकर छोटे छोटे अतिक्रमणों को बचाकर जनपद कार्यपालन यंत्री जी की मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबांट करने लीपापोती जारी: जनहित में

3
16 views