यह ताज़ा समाचार (1 जनवरी 2026) है जो सिंगरौली, मध्य प्रदेश के वॉर्ड 34 (एनटीपीसी/विंध्यनगर) में हुए पार्षद उपचुनाव को लेकर सामने आया है:
🗳️ फर्जी वोटिंग के आरोपआज उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र पर दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा जिन पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि ये लोग भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में फर्जी वोटिंग करने आए थे। पकड़े गए एक युवक के पास दूसरे मतदाता की पर्ची भी मिली, जिससे फर्जी वोट डालने की आशंका बढ़ी है। मतदान केंद्र पर पुलिस तैनात थी, इसलिए घटना को लेकर किसी बड़े विवाद की स्थित उत्पन्न हो सकती है ⚖️ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपकांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने इस घटना को आचार संहिता उल्लंघन और मतदाता प्रक्रिया में गड़बड़ी बताया है। इन्हें संदेह है कि यह जात मतदाता पर्चियों का दुरुपयोग था ताकि वोट फर्जी तरीके से किसी प्रत्याशी के पक्ष में डाले जा सकें। 🧑⚖️ आगे क्या हो सकता है?यदि शिकायत दर्ज होती है और पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं तो चुनाव आयोग या पुलिस जांच आगे बढ़ा सकती है।अभी तक आधिकारिक बयान या एफआईआर की खबर प्रकाशित नहीं हुई है।https://www.facebook.com/share/v/1BuTKvzBiP/