आस्था:- गलन में भी नववर्ष के पहले दिन दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
नववर्ष की पहली सुबह कोहरे से ढकी और गलनभरी रही। दिन में धूप निकली और तापमान बढ़ा लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। इसके बावजूद भारी संख्या में लोगों ने संगम स्नान किया और बड़े हनुमान जी का दर्शन किया। मंदिर परिसर से बाहर तक लोगों ने कतारों में खड़े होकर पूजन के लिए घंटों प्रतीक्षा की।