logo

सेवा मंडल चमत्कार जी का रजत जयंती एवं नव वर्ष महोत्सव मनाया


राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में नव वर्ष धर्म आराधना पूर्वक मनाया गया। इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के जिनालयों में श्रद्धा की झलक के साथ ही नव वर्ष के स्वागत का उत्साह था। समाजजनों ने जिनेंद्र भगवान के दर्शन,अभिषेक- शांतिधारा,पूजा-आराधना आदि धार्मिक रीति रिवाज के साथ अपनी दिनचर्या की शुरुआत की।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में जिनेंद्र भक्तो ने अशुभ कर्मों की निर्जरा,शुभ कर्मों के आस्रव व परिणामो में निर्मलता की भावना प्रकट करते हुए सुबह रजत कलशों से जिनाभिषेक व शांतिधारा कर जिनेंद्र देव को चंवर ढुलाए ।
इसके सेवामंडल चमत्कार जी के रजत जयंती के उपलक्ष्य में सेवामंडल के संयोजन में भक्तामर मंडल विधान का अनुपम भक्ति भाव से पूजन कर पंडित आशीष जैन शास्त्री के मंत्रोचार एंव भीलवाड़ा की सत्येंद्र जैन एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुत भजनो के बीच मंडल पर श्रीफलयुक्त 48 अर्घ्य समर्पित किये और विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई। इस दौरान श्रद्धालु नृत्य के सरोवर में डूबे हुए थे।
विधान पूजन से पूर्व मीनाक्षी सेठी,महावीर-निर्मला अनोपड़ा व चंद्र प्रकाश छाबड़ा ने मंडल पर मंगल कलश स्थापित किए। लाड़लीप्रसाद-रितू बाकलीवाल ने मंगल दीपक की विधिवत स्थापना की गई। सेवामंडल के महामंत्री गौरव बज,कोषाध्यक्ष अरुण गोधा एवं पूजन व्यवस्था संयोजक विमल सौगाणी ने व्यवस्था संभाली।
वहीं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर णमोकार मंत्र व भक्तामर स्त्रोत का संगीतमय पाठ कर 48 दीपकों से दीपार्चना की गई और जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की आराधना की गई। इस दौरान मंदिर परिसर मंत्र जाप एवं आचार्य मानतुंग रचित भक्तामर स्त्रोत की मधुर लहरियों से गूंज उठा। धर्मावलंबियों में भक्ति का खूब रंग चढ़ा। भक्तों ने भजनों पर नृत्य करते हुए जिनेंद्र को खूब रिझाया।
अंत में भगवान आदिनाथ की संगीतमयी आरती उतारी गई। जय जिनेंद्र,जय जिनेंद्र स्वरों के साथ नववर्ष का उत्साह से स्वागत करते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समाज के महिला,पुरुष व बच्चे काफी संख्या में मौजूद थे।

3
500 views