एक मंजिल से श्रमिक अजमत सिंह बड़ेर नीचे गिरा उसकी मौत हो गई।
अलवर |मालाखेड़ा ग्राम बड़ेर का एक श्रमिक अजमत सिंह कोतवाली तिलक मार्केट स्थित दो मंजिला निर्माणाधीन दुकान में काम करते वक्त पहली मंजिल से अजमत सिंह बड़ेर नीचे जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। घटना 1 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1 बजे की है। घटना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। लेकिन, परिजनों को अजमत सिंह मृत हालत में मिला।
परिवारजन को पता लगा कि मिस्त्री प्रेम चंद के साथ 6 दिन से तिलक मार्केट स्थित रमेश गोयल की निर्माणाधीन दो मंजिला दुकान में मजदूरी का काम कर रहा था। आज अलवर सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा परिवारजन एवं ग्रामीणों में शोक व्यक्त कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज हुआ।