logo

अमरावती मनपा चुनाव: शिंदे सेना 70 से 75 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

भाजपा से बिना युति चुनाव लड़ने का खुला ऐलान

अमरावती | प्रतिनिधि
आगामी अमरावती महानगरपालिका चुनाव को लेकर शिंदे सेना ने पूरी ताकत झोंकने का संकेत दे दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य के मंत्री संजय राठोड ने खुला ऐलान करते हुए कहा कि शिंदे सेना अमरावती मनपा की 70 से 75 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ किसी भी प्रकार की युति नहीं होगी और शिंदे सेना स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरेगी।
मुस्लिम बहुल प्रभागों में भी प्रत्याशी
संजय राठोड ने दावा किया कि पार्टी कुछ मुस्लिम बहुल प्रभागों में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी, जिससे साफ है कि शिंदे सेना सभी वर्गों को साथ लेकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रही है।
असंतुष्टों को मिल सकता है मौका
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों के असंतुष्ट और बागी इच्छुकों को भी शिंदे सेना टिकट दे सकती है। भाजपा के कुछ नाराज पदाधिकारी व इच्छुकों के शिंदे सेना के संपर्क में होने की चर्चा भी जोरों पर है।
बी-फॉर्म के लिए उमड़ी भीड़
शिंदे सेना की ओर से मनपा चुनाव हेतु बी-फॉर्म वितरण की प्रक्रिया शुरू होते ही शहर के होटल महफिल में इच्छुक उम्मीदवारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व इच्छुक प्रत्याशी उपस्थित रहे, जिससे यह साफ है कि पार्टी को जमीनी स्तर पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
शिंदे सेना के इस आक्रामक रुख से अमरावती का राजनीतिक माहौल गरमा गया है और आने वाले दिनों में चुनावी समीकरणों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बी-फॉर्म हेतु उमड़ी शिंदे सेना कार्यकर्ताओं की भीड़ / पार्टी नेताओं की बैठक

0
1485 views