logo

दो पक्षों में हुआ विवाद,गोली लगने से एक वृद्ध घायल l

गोरमी थाना क्षेत्र के सुजानपुरा गांव में दो व्यक्तियों में झगड़ा हो गया l विवाद के दौरान आरोपियों ने फायरिंग की जिसमें एक वृद्ध को गोली लगी l जिससे वह घायल हो गया l वही एक युवक के हाथ में कुल्हाड़ी लगने से वह भी घायल हो गया l घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया l घटना गोरमी क्षेत्र के सुजानपुरा गांव की है l यह विवाद जमीन को लेकर हुआ l भारत सिंह गुर्जर और जितेंद्र सिंह गुर्जर के बीच विवाद हुआ l भारत सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह वह अपने भतीजे भूपेंद्र सिंह के साथ गांव के बाहर खेतों में बने सिद्ध बाबा के मंदिर पर दर्शन करने के लिए गए थे l दोपहर 12:00 के करीब वह घर के लिए लौट रहे थे तभी जितेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए हथियार से फायर कर दिया l जिसमें उनके पैर में गोली लगी और उनके भतीजे भूपेंद्र को कुल्हाड़ी से चौटे लगीं l उन्हें मोरबी प्राथमिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l

17
2464 views