logo

31/12/2025 को श्री प्रेम दीप मानव सेवा समिति की और से 251 लीटर दूध केसर पिस्ता बादाम का गर्मागरम बुलायी युक्त दूध बुलाया गया इसके पीछे समिति का उध

नव वर्ष की स्वागत बेला में देवली अरब रोड व्यापार संघ और श्री प्रेम दीप मानव सेवा समिति द्वारा प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दुध महोत्सव का आयोजन किया गया इसके पीछे समिति का उद्देश्य यह रहता है कि आमजन और युवा पीढ़ी नए साल के आयोजन में शराब छोड़कर दूत को अपना दुध सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है और आपस में दुध बांटकर पीने से लोगों में प्यार और संबंध मज़बूत बाना रहता है जबकि शराब सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है इससे परिवार में अशांति और फालतू का ख़र्च होता है स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इस अवसर पर 251 लीटर दुध गरम करके इलायची बदाम कैसर मिलाकर सभी को बुलाया गया इस अवसर पर एक दीपक नामदेव प्रेम सहाय रविन्द्र कुमार धर्मेंद्र जैन रतन यादव रविन्द्र सहाय जीतराम यादव सोहराब सेन राजेंद्र सोनी आदी कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे

3
65 views