नया वर्ष धूम धाम से मनाया गया
सोनभद्र के सोन इको पॉइंट पर कल दिनांक ०१/०१/२०२६ को लोगो ने नया साल अपने परिवार के साथ धूम धाम से मनाया । दोपहर से ही सोन इको पॉइंट पर लोगो की भीड़ बढ़ने लगी। लोगो ने खूब एंजॉय किया। और किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन भी वहां तैनात रहा।