logo

आर.बी.आर विद्यालय, बासदूदा में स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण प्रवेशिका कैंप का दूसरा दिन रहा विशेष

▪️“स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण बच्चों में अनुशासन, सेवा भाव और आत्मविश्वास पैदा करता है। ऐसे शिविर भविष्य के जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में सहायक हैं।” — जयसिंह कुमार, जिला प्रशिक्षक, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड

कुंड | रेवाड़ी टाइम्स
आर.बी.आर विद्यालय, बासदूदा में आयोजित स्काउट एंड गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रवेशिका कैंप का दूसरा दिन विशेष गतिविधियों और अनुशासित अभ्यासों के साथ संपन्न हुआ। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड संगठन की ओर से जिला प्रशिक्षक जयसिंह कुमार विद्यार्थियों को विधिवत प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बौद्धिक, सामाजिक, चारित्रिक एवं शारीरिक विकास को सुदृढ़ करना है, ताकि उनमें अनुशासन, सेवा-भाव और नेतृत्व क्षमता विकसित हो सके। वक्ताओं ने कहा कि स्काउट एंड गाइड आंदोलन बच्चों को जिम्मेदार और सजग नागरिक बनाने की मजबूत नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड आंदोलन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है।
कैंप के दूसरे दिन का प्रशिक्षण विशेष रूप से क़दम ताल (मार्च पास्ट) और प्राथमिक चिकित्सा पर केंद्रित रहा। विद्यार्थियों को अनुशासन, तालमेल और आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार की आवश्यक जानकारी व्यवहारिक रूप से दी गई। अभ्यास सत्रों के दौरान बच्चों में उत्साह, अनुशासन और सीखने की लगन स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार प्रवेशिका कैंप का तीसरा और अंतिम दिन 3 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
_______________________________________
स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण से निखर रहा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास —
आर.बी.आर विद्यालय, बासदूदा में आयोजित स्काउट एंड गाइड प्रवेशिका प्रशिक्षण कैंप विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, सेवा-भाव, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता का विकास किया जा रहा है। स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण कैम्प का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार, जागरूक और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनाना है। कैंप के दौरान विद्यार्थियों को क़दम ताल (मार्च पास्ट), प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, अनुशासित जीवनशैली और सामाजिक जिम्मेदारियों की व्यवहारिक जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण सत्रों में बच्चों को यह सिखाया जा रहा है कि आपातकालीन परिस्थितियों में संयम, साहस और त्वरित निर्णय कैसे लिया जाए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड आंदोलन की सराहना करते हुए इसे युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण का मजबूत आधार बताया है। स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास किया जा रहा है। ऐसे शिविर विद्यार्थियों को अनुशासनप्रिय और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
______________________________________

0
0 views