logo

डिंडौरी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती प्रक्रिया शुरू, 134 पदों पर होगा चयन


डिंडौरी।
महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी अंतर्गत जिले की सातों परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 134 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 57 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 77 आंगनवाड़ी सहायिका/मिनी आंगनवाड़ी सहायिका के पद शामिल हैं।

विभाग द्वारा योग्य एवं पात्र महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को 12 जनवरी 2026 तक सुधार का अवसर दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं मेरिट के आधार पर संपन्न की जाएगी।

विभाग का कहना है कि इन पदों की पूर्ति से जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यक्षमता में सुधार होगा, साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण और बाल विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को मजबूती मिलेगी।

जिला प्रशासन ने पात्र महिला अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं और स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करें।

4
51 views