
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
प्रयागराज । फूलपुर में आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को प्रयागराज में मिशन शक्ति 5.0 एवं 100 दिन बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सखी वन स्टॉप सेंटर फूलपुर द्वारा कार्यक्रम में बाल विवाह की सामाजिक व कानूनी जटिलताओं पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि किसी भी बच्चे का, चाहे वह लडका हो या लडकी कम उम्र में विवाह नही होना चाहिए। विवाह की कानूनी उम्र लड़कों की 21 वर्ष और लड़कियों की 18 वर्ष है । बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह कानूनन दंडनीय अपराध भी है। इसलिए ऐसे मामलों की सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने की अपील की , समय से पूर्व विवाह उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास पर गंभीर प्रभाव डालता है। बालक/बालिकाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने का संदेश दिया गया तथा बताया कि कैसे आप बाल विवाह का विरोध कर के स्वयं एवं अपने आप पास, जान पहचान के लोगों को सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक बुराई से अपने गांव, समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकती हैं इसके साथ ही बच्चों को विभिन्न हेल्प लाइन नंबर्स 1098, 181, 112, 1076, 1090, 1930 आदि की जानकारी दी
तत्पश्चात बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत की शपक्ष भी दिलाई गयी।