logo

मालखरौदा के जमगहन गांव में तीन दिवसीय रामनामी मेला धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ

रामनामी मेला प्राचीन सभ्यता से चली आ रही प्रथा को आज भी जिंदा रखा गया है मुख्य रूप से यह मेला छत्तीसगढ़ में अलग-अलग गांव में साल में एक बार मनाया जाता है रामनामी मेला को बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ गांव वाले तथा आसपास के सभी गांव वाले मिलकर सफल किए हैं मुख्य रूप से इस मेले में भंडारा मेला का देखरेख यहां के विधायक श्री राम कुमार यादव विधायक चंद्रपुर व गांव वाले सभी साथी कार्यकर्ता मिलकर सफल बनाए हैं

0
0 views