logo

मांगल्य बहुउद्देशीय संस्था मनीष नगर नागपूर ने आदिवासियों को गरम कपडे बाटे

*मांगल्य ने बांटे जरूरतमंदों को कपड़े*
मांगल्य बहुउद्देशीय संस्था मनीषंगर नागपूर की और से हर साल की तरह इस साल भी अतिदुर्गम आदिवासी इलाके में जरूरतमंदों के लिए कपड़े डोनेशन कैंप लिया जारहा है अतिदुर्गम आदिवासी गांव मलकापुर और मोझरी गांव में जरूरतमंद लोगोंको गर्म कपड़े तथा रोजमर्रा के उपयोग में आनेवाले कपड़ों का वितरण किया गया इसदौरान प्राणिमित्र एवं संस्था की अध्यक्ष चैताली भस्मे ने मानव- वन्यजीवन संघर्ष के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया साथ ही वन्यजीवोंका होना पर्यावरण और मनुष्य के लिए कितना हितकारी है समझाया ,इसी के साथ सांप के काटनेपर झाड़फूंक के चक्कर में जान का खतरा होने की विस्तार से जानकारी दी इस दौरान वनरक्षक हरीश बारड ,मधु धांडेकर, सुखलाल सेलुकर ,प्रफुल्ल धांडेकर ने कपड़ा वितरण कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया इस कार्य में संस्था के सदस्य शुभांगी मुड़े ,,रजनी कुलकर्णी ,शुभांगी शिंदे , प्रिया ढोले ,इत्यादि ने अथक परिश्रम कीये.. २००५ से मांगल्य संस्था का यह उपक्रम अलग अलग भागो में निरंतर जारी है

65
1219 views