logo

टोडारायसिंह अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश गांगवाल का पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे हुआ भव्य स्वागत।

टोडारायसिंह अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश गांगवाल आज अपने पैतृक गांव मादोलाई पहुंचे वहां पर पहुंचने पर बार अध्यक्ष अपने दादाजी पूर्व विधायक स्वर्गीय चतुर्भुज चौधरी की समाधि पर पहुंचे पुष्पमाला अर्पित की ढोक लगाकर व पार्क स्थित अपने दादाजी पूर्व विधायक स्वर्गीय चतुर्भुज चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान वहां पर ग्राम वासियों नवनियुक्त बार अध्यक्ष का माला साफा पहनाकर स्वागत किया इसके बाद बारअध्यक्ष को ढोल नगाड़े के साथ पूरे गांव में ले जाया गया जहां पर जगह-जगह पर ग्राम वासियों ने माला साफा बनाया इसके बाद बार अध्यक्ष अपने पुश्तैनी घर हवेली पहुंचे उन्होंने बताया कि यह घर कभी टोंक जिले का केंद्र बिंदु रहा करता था क्योंकि चतुर्भुज चौधरी यहां से दो बार विधायक व दो बार प्रधान रह चुके हैं बीसलपुर डैम का शिलान्यास पूर्व विधायक स्व चतुर्भुज चौधरी के प्रयासों से ही संभव हुआ आज उक्त गांव अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है‌ जगह-जगह रोड टूटा हुआ है कोई व्यवस्था नहीं है प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है इसके बाद बार अध्यक्ष अपने ननिहाल गांव पवालिया मामा पूर्व प्रधान स्व गंगाराम चौधरी के यहां पहुंचे जहां पर भी ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया व मोर पहुंचने पर बार अध्यक्ष का पूर्व सरपंच व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया साथ ही जगह-जगह पर स्वागत किया गया

84
1185 views