logo

*मंडला के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीते 11 पदक* *हमारा गाँव संगठन और बीजाडांडी थाना स्टाफ ने दी शुभकामनाएं*

बिलासपुर, 31 दिसंबर 2025 – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 29‑31 दिसंबर तक आयोजित ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मंडला जिले के 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर कुल 2 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक हासिल किए।

जिला मंडला ताइक्वांडो महासचिव झामसिह तेकाम जानकारी देते हुए बताया कि खेलो ताइक्वांडो युथ स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा छत्तीसगढ़ बिलासपुर मै आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम के 39 खिलाड़ी भाग लिऐ थे, जिसमे जिला मंडला से 11 प्रतिभागी शामिल थे। स्वर्ण पदक विजेताओं में सकुनतला ठाकुर और अम्बिका मार्को, रजत पदक में यसमीन सैयाम, सावन बैरागी, मानषी मरकाम, कशिश वरकड़े और निर्मिला कुलस्ते, तथा कांस्य पदक में प्रियंका मरावी, सरला सरोते, ललिता पूषाम और अजीत वरकड़े ने अपने‑अपने वर्ग में जीत दर्ज की। सभी को हमारा गाँव संगठन जिला मंडला संयोजक अनिकेत मरावी जी, बीजाडांडी ब्लॉक संयोजक संदीप मरावी, युवा समाज सेवी अरविंद वरकड़े जी और बीजाडांडी थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ सहित
सभी विजेताओं को पीला गमछा भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

4
751 views