logo

चित्रकूट के पाठा क्षेत्र रुकमा खुर्द मौजा लंकापुरवा मैं ऐतिहासिक जलाशय का निर्माण 100 वर्ष पुराने राजा तालाब का कोई नहीं ले रहा सुध

चित्रकूट के पाठा क्षेत्र रुकमा खुर्द मौजा लंकापुरवा मैं ऐतिहासिक जलाशय का निर्माण 100 वर्ष पहले रीवा के राजा के द्वारा कराया गया था पूरे क्षेत्र में किसी भी जलाशय के न होने के कारण इंसान हो या जानवर पशु पक्षी बिना पानी के वहां से पलायन करने के लिए मजबूर थे तब रीवा नरेश नेक जलाशय का निर्माण कराया था जो आज भी वहां के लोगों के लिए वरदान साबित है पर अब उसकी देखरेख करने के लिए ना ही शासन एवं प्रशासन पुरातत्व विभाग द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं शासन से वहां के लोगों की मांग है कि इस जलाशय का जीणोद्धार करके ऐतिहासिक जलाशय को बचाने का कार्य हो सके
राजा तालाब के बगल में बने सिद्ध शंकर जी के मंदिर के पुजारी का कहना है कि इसकी जल्द से जल्द मरम्मत एवं सौंदर्य करण करना अति आवश्यक है

0
62 views