logo

नागला एन्क्लेव भाग 1 में सुबह 10:00 बजे एक लड़की लापता हो गई।

पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरदयाल सिंह ने बताया की पर्वतीय कॉलोनी निवासी.. की पुत्री ...जो दिमागी रूप से कमजोर लापता हो गई है जिसकी शिकायत पर पुलिस टीम ने तलाश शुरू कर दी है गई है पेट्रोलिंग पुलिस टीम को भी सूचित कर गया है।
इस संबंध ने आमजन से अपील करते कहा कि व्यक्ति को लापता बच्ची मिले तो सोचना पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी या सारण थाने में पहुंचाएं या सूचित करें।

17
778 views