logo

प्रधान का भ्रष्टाचार खेल हुआ उजागर जनता ने किया जांच करने की सिफारिश।

प्रधान का भ्रष्टाचार खेल हुआ उजागर जनता ने किया जांच करने की सिफारिश।


अखंड नगर। ब्लॉक के ग्राम सभा भेलारा मे प्रधान बलिराम राजभर व सेक्रेटरी राजधर पांडे ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग जनता को गुमराह कर रहे हैं इस स्थिति में पूरे गांव की जनता जांच को लेकर सड़क पर उतरने को तैयार है आज दैनिक भास्कर की टीम भेलारा गांव पहुंची तो प्रधान बलिराम राजभर के द्वारा बनवाया हुआ कूड़ादन स्पष्ट रूप से दिखाई दिया की इसमें काफी पैसे का दुरूपयोग हुआ है, जिस कूड़ेदान में कूड़ा होना चाहिए उस कूड़े दान में भेङ का बाल भरा हुआ है जिससे कंबल बनाया जाता है, कंबल व्यापारी से जब बात की गई तो कंबल व्यापारी ने बताया कि हम प्रति महीने ₹1000 प्रधान को किराया देते हैं।
सरकारी कूड़ा गाड़ी से प्रधान शाहगंज से किराने का सामान ढोने का काम कर रहे हैं वही जब ग्राम भेलारा के सचिव राजधर पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है मुझको भी पता है की कूड़ादन बिल्कुल गड़बड़ बना हुआ है और प्रधान का घर गाटा संख्या 1771सरकारी जमीन और 1772 जोकि चारागाह है मे बना हुआ है और पंचायत भवन के पीछे की जमीन जोकि प्राइवेट विद्यालय में दे दिए हैं और गांव की जनता का कहना है की लगभग 30 टाली ईटा इस प्राइवेट विद्यालय में प्रधान दिए हैं। चारागाह में बना हुआ प्रधान का मकान लगभग 60 लाख रुपए मे बना हुआ है जो कि प्रधान द्वारा बताया जाता है कि मेरी धर्म पत्नी जो कि शिक्षामित्र है उनकी अपनी कमाई द्वारा बनाया गया है, जबकि एक शिक्षामित्र का वेतन लगभग 10000 रुपये प्रतिमाह है, शशिभूषण सिंह और दद्न सिंह आदि कई लोगों द्वारा बताया गया कि 5 साल की प्रधानी मे एक भी पाइप गांवसभा मे नहीं आई है लेकिन फंड से उसका पैसा निकाल लिया गया है और विजय कुमार गौतम द्वारा बताया गया कि आवास मे हमसे 10000 रुपया लिया गया है।
अब देखना यह है कि प्रधान द्वारा किए गए कार्य की जांच होती है या इसे भी ठंढे बस्ते मे डाल दिया जाता है

142
6309 views