logo

जौनसार बावर कर्मचारी संगठन शाखा मेरठ ने आयोजित किया नव वर्ष मिलन समारोह

मेरठ- जौनसार बावर कर्मचारी संगठन, शाखा मेरठ द्वारा सांस्कृतिक व नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन बैजल भवन बाउंड्री रोड मेरठ में किया गया जिसमें जनपद देहरादून उत्तराखंड के जौनसार बावर के प्रवासी कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा सपरिवार भाग लिया गया जिसमें सभी लोग अपनी पारंम्परिक वेशभूषा वह परिधान में उपस्थित हुए जौनसार बाबर क्षेत्र के सभी लोग पूरे भारतवर्ष में जहां भी कार्यरत रहते हैं उस हर शहर में यह कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं इसी क्रम में जनपद मेरठ में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 30 परिवारों ने भाग लिया और एक दूसरे को माघ मिलन व सांस्कृतिक समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई पारंम्परिक प्रबुद्ध जनों द्वारा क्षेत्र में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व अपनी परंम्परा को बनाए रखने हेतु हर व्यक्ति को व समाज के लोगों को जागरूक किया गया। बच्चों द्वारा व कलाकारों द्वारा क्षेत्रीय नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें जैंता ,रासो, हारूल, तांदी आदि प्रकार के गीत व नृत्य का आयोजन किये गए। कार्यक्रम का आयोजन जौनसार बावर कमेटी द्वारा किया गया जिसके कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह नेगी व सचिव जयपाल सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर पुलिस सहायक अधीक्षक जनपद-बागपत से प्रवीणसिंह चौहान व दिलीप सिंह बिष्ट निरीक्षक डीआईजी कार्यालय मेरठ, शूरवीर रावत कोषाधिकारी कार्यालय, ग्यारसिंह राठौर, राजेंद्र सिंह तोमर, ताराचंद राणा, जयपाल नेगी,सुरेंद्र चौहान व सुल्तान रावत आदि परिवार के साथ उपस्थित रहे।

77
11279 views