logo

कृषि विज्ञान केंद्र पाली द्वारा विकसित भारत - जी राम जी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र पाली द्वारा विकसित भारत - जी राम जी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कृषि विज्ञान केंद्र, काजरी पाली द्वारा आज दिनांक 4 जनवरी 2026 को रोहट पंचायत समिति सभागार में विकसित भारत - जी राम जी पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डा. मनोज कुमार गुर्जर ने की। उन्होंने बताया कि VB-G RAM G (विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025) अधिनियम का उद्देश्य राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना, आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। यह अधिनियम ग्रामीण परिवारों के वयस्क सदस्यों को अकुशल शारीरिक श्रम के लिए वैधानिक रोजगार गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन प्रति वित्तीय वर्ष करता है तथा अधिनियम का  लक्ष्य केवल मजदूरी देना नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका से जुड़ी परिसंपत्तियों, जैसे कि जल संरक्षण संरचनाएं, ग्रामीण बुनियादी ढांचा, और कृषि व पशुपालन से संबंधित कार्य का निर्माण करना है।
डा. मनोज कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मृदा स्वाथ्य प्रबंधन, जल प्रबंधन तथा जलवायु अनुकूल खेती पर व्यख्यान भी दिया । केवीके के विशेषज्ञ डॉ. चन्दन कुमार ने  बागवानी फसलों की खेती पर चर्चा की । कार्यक्रम में  रोहट पंचायत समिति उप प्रधान श्री कानाराम पटेल, भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री श्री रामचंद्र पटेल, तहसील अध्यक्ष श्री पोकर राम विश्नोई, संरक्षक मांगीलाल, तहसील मंत्री मदन लाल, पुखाराम, ढला राम, गोपा राम डूंगर राम तथा नरपत सिंह खाडी, महिपाल लालकी सहित रोहट क्षेत्र के  50  से अधिक जन प्रतिनिधि तथा किसान नेता उपस्थित रहे । कार्यक्रम मे उपस्थित किसानों ने कृषि विकास से  सम्बंधित प्रश्नों एवं समस्याओं से जुड़े अपने अनुभव सांझा किए तथा विशेषज्ञों से संवाद किया।
कार्यक्रम के अंत में ड्रोन के माध्यम से फसलो पर छिडकाव पर प्रदर्शन दिया गया तथा घुलनशील कंपोजिट उर्वरकों के पैकेट वितरित किये गए ।

73
1574 views