logo

हिंद सेवादल 23 जनवरी को मनाएगा 40 वाँ स्थापना दिवस : सच की कलम ✍🏻 अजमेर

23 जनवरी को मनाएंगे 40 वाँ स्थापना दिवस : सूचना केंद्र में होगा कार्यक्रम
अजमेर (सच की कलम ✍🏻 अजमेर) ।
हिंद सेवा दल की मीटिंग अध्यक्ष आर. के. महावर की अध्यक्षता में गांधी भवन चौक प्रांगण में आयोजित की गई।

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि मीटिंग में आगामी 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की 129 वीं जयंती एवं संस्था का 40 वाँ स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संतों का सम्मान एवं देश भक्ति रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम का आयोजन जयपुर रोड स्थित सूचना केंद्र में आयोजित किया जाएगा ।

सभा का संचालन राकेश परमार ने किया।

इस अवसर पर महेंद्र कुमार जोशी,पीयूष सुराणा, प्रकाश किशन खन्ना, जगदीश नागर, हिमनंदिनी चौहान,अजय शर्मा,पवन कुमार, दीपक ठाकुर,सुरेंद्र सिंह,निर्मलासिंह,गीता शर्मा, राजेंद्र गांधी,संजय जैन,कमल गंगवाल, राजकुमार गर्ग,देवर्ष गंगवाल,प्रहलाद माथुर, चंद्रशेखर चौधरी,अमित टॉक,अमित जोशी आदि ने अपने विचार रखें। मीटिंग में काफी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे।


*पीयूष सुराणा (सच की कलम ✍🏻 अजमेर)*
9928332955

9
7100 views