
बैठक सूचना / स्पष्टीकरण
आज दिनांक 04/01/2026 दिन रविवार को प्रगतिशील मौर्य कुशवाहा समाज की एक आवश्यक बैठक राजा नर्सरी में संध्या 5 बजे आहूत की गई
बैठक सूचना / स्पष्टीकरण
आज दिनांक 04/01/2026 दिन रविवार को प्रगतिशील मौर्य कुशवाहा समाज की एक आवश्यक बैठक राजा नर्सरी में संध्या 5 बजे आहूत की गई, जिसमें समाज के प्रमुखजनों को पूर्व सूचना दी गई थी। बैठक में समाज की विभिन्न इकाइयों से सदस्य उपस्थित हुए।
बैठक का मुख्य एजेंडा युवक–युवती परिचय सम्मेलन एवं नई कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण था। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्यों की सहभागिता रही। बैठक का उद्देश्य सभी सदस्यों को अपने-अपने विचार रखने का अवसर देना था। यह बैठक राजा नर्सरी, श्री शैलेन्द्र कश्यप ‘राजा’ के निवास पर संपन्न हुई।
बैठक के दौरान पूर्व पदाधिकारियों द्वारा पूर्व सचिव से यह प्रश्न किया गया कि यदि वे सचिव रहे हैं तो उसका कोई लिखित प्रमाण प्रस्तुत किया जाए, जबकि समिति द्वारा पूर्व में किसी भी पदाधिकारी को इस प्रकार का कोई लिखित प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में सार्वजनिक रूप से इस प्रकार का प्रश्न उठाया जाना विचारणीय है।
मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि उनके कार्यकाल में सचिव एवं उपाध्यक्ष, दोनों दायित्वों का निर्वहन किया है, जिसकी जानकारी प्रगतिशील मौर्य कुशवाहा समाज, बिलासपुर के अधिकांश सदस्यों को है। समयाभाव के कारण वर्ष 2020 में अपने पद से स्वयं इस्तीफा दे दिया था।
समूह के माध्यम से पूर्व सचिव ने केवल यह तथ्य समाज के समक्ष रखा कि समिति के कुछ अपूर्ण कार्य शेष हैं तथा पूर्व कार्यकारिणी से संबंधित धारा 27 एवं धारा 28 की औपचारिकताएँ अब तक पूर्ण नहीं हुई हैं। पूर्व सचिव का यह भी सुझाव था कि किसी भी बड़े कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व समिति की संरचना को विधिवत दुरुस्त किया जाए तथा नई कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण पहले संपन्न कराया जाए, जिससे समाज में किसी प्रकार का भ्रम न उत्पन्न हो।
पूर्व सचिव के वक्तव्य के उपरांत पूर्व पदाधिकारियों द्वारा संबंधित प्रमाण-पत्र की माँग करना, जबकि ऐसा कोई दस्तावेज़ समिति द्वारा कभी जारी ही नहीं किया गया, उचित प्रतीत नहीं होता।जबकि बैठक में पूर्व पदाधिकारी द्वारा कई बार पूर्व सचिव काल की बात भी की सबके सामने, पूर्व सचिव के कार्यकाल में समाज के सहयोग से अनेक सामाजिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं, जिनमें पूर्व सचिव की सक्रिय सहभागिता रही है।
दुर्भाग्यवश बैठक के दौरान कुछ पदाधिकारियों द्वारा निम्नस्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया, जो सामाजिक गरिमा के अनुरूप नहीं है। और मुझे ग्रुप एडमिन से हटा दिया गया।यदि भविष्य में भी बैठकों का स्वरूप ऐसा ही रहा, तो समाज से सकारात्मक सहभागिता की अपेक्षा करना कठिन होगा।
इन सभी तथ्यों के बावजूद, मैं प्रगतिशील मौर्य कुशवाहा समाज के हित को सर्वोपरि मानते हुए आप सभी आदरणीय स्वजातीय बंधुओं से निवेदन करता हूँ कि नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कश्यप ‘राजा’ को सहयोग प्रदान करें एवं समाज के कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
नवल वर्मा
पूर्व सचिव – प्रगतिशील मौर्य कुशवाहा समाज
सचिव – कुशवाहा कल्याण विकास समिति,
लिंगियाडीह, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)