logo

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में नहीं मिलती कई दवाइयां

योजना का लग रहा पलीता, जिम्मेदार अधिकारी हैं मौन

जहां इन केन्द्रो का संचालन हो रहा है वहां कई तरह की खामियां देखने को मिल रही हैं। यहां तक कि जो लोग जन औषधि केन्द्रों का संचालन कर रहे है वे ग्राहकों के साथ अभद्रता करने के लिये भी तैयार रहते हैं।

दवाओं के नाम पर लुटने को मजबूर मरीज.

सीधी। आम जनता को सहज रूप से छूट के साथ दवायें मिलें। इसके लिये प्रधानमंत्री जन औषधि योजना लागू की गई। इस योजना के माध्यम से न केवल अस्पताल परिसरों अपितु कई जगह दवाओं की बिक्री के लिये पात्र आवेदकों को जन औषधि केन्द्र संचालित करने की अनुमति दी गई। इस योजना का प्रचार किया गया तो बताया गया था कि जन औषधि केन्द्रों के 50 से 80 प्रतिशत छूट के साथ गुणवत्तापूर्ण दवायें उपलब्ध होंगी। किन्तु

देखा जाए तो जिला अस्पताल सीधी के सामने स्थित औषधिक केंद्र में अधिकतर दवाइयां मिलती नहीं हैं। वहीं औषधि केंद्र खुलने का कोई निर्धारित समय नहीं है। अक्सर ताला बंद रहता है। यहां तक कि लोग पूंछते हैं फिर भी डॉक्टरों की लिखी दवा देने से इंकार कर दिया जाता है। जिस वजह से लोग मजबूरन बाजार में मेडिकल दुकानों पर दवा लेने के लिए मजबूर होते हैं। इसके साथ ही महंगी दवाई औषधि केंद्र में नहीं मिलती। जिससे मरीज लुटने को मजबूर होते हैं।

0
163 views