logo

राजीव ग़ांधी पंचायतीराज संगठन टोंक में आयोजित सर्वोदय संकल्प शिविर में प्रेम सिंह मीणा ओर उनकी टीम नें लिया भाग। -------------------------------------

छबड़ा(बारां) राजीव गांधी पंचायती राज संगठन बारां के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह मीणा अपनी टीम के सदस्यों के साथ गंगा-जमुना मैरिज गार्डन निवाई जिला (टोंक} में 4 व 5 जनवरी को आयोजित 'सर्वोदय संकल्प शिविर' राजीव गांधी पंचायत राज संगठन कांग्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेकर लौटे।जिला अध्यक्ष मीणा के अनुसार आवासीय शिविर में दो दिनों तक,सर्वोदय संकल्प शिविर के अंतर्गत वर्तमान सरकार के कार्यकलापों के बारे में चर्चा,आने वाले समय में कांग्रेस को सभी जगह मजबूती प्रदान करने के लिए विचार,विमर्स किया गया।मीणा ने कहा कि अब आगामी दिनों,मार्च ओर अप्रैल माह में पंचायत राज के चुनाव के बारे में कठोर रणनीति तैयार की जाएगी व दलित पिछड़े शोषित वर्ग के कल्याण के लिए विचार-विमर्श ओर बारां जिले के चहुमुखी विकास और सड़क,बिजली,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा और मनरेगा में रोजगार एवं जिले में स्थित गो शालाओं के विकास और आमजन,गरीब के उत्थान हेतु चर्चा कि जाएगी ओर जन आंदोलनों के जरिये सरकार का ध्यान आकर्षित किया जायेगा।आगामी दिनों गोवंस के बचाव के लिए बारां जिले की स सभी पंचायतों को भूमि आवंटन आदि पर भी ग्रामीणों से चर्चा कर उपखण्ड अधिकारी और जिला कलेक्टर के माध्यम से मांग पत्र भेज वर्तमान सरकार द्वारा मनरेगा के नाम को बदल दिए जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ लाम्बन्ध तरीके से राजस्थान के अन्य जिलों के साथ बारां जिले में भी आन्दोलन किये जाएगे।मार्च और अप्रैल माह में आने वाले पंचायती राज चुनाव के बारे में बारां जिले के सभी ब्लॉकों में भी चर्चा की जाएगी।

0
76 views