logo

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त को नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 04 जनवरी 2026 को दौराने गश्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रहपुरा अंडरपास से पहले फतेहगंज पश्चिमी बाईपास से अभियुक्त सत्यपाल पुत्र भगवान दास, निवासी मोहल्ला अब्दुल्लापुर, थाना मिलक, जनपद रामपुर (उम्र लगभग 28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना फतेहगंज पश्चिमी में अभियुक्त के आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा कुछ अहम जानकारियां दी गई हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा है।

24
909 views