logo

इसौली विधानसभा में खेलकूद और जनसंपर्क कार्यक्रमों की धूम,सपा नेता गुफरान सैफी हुए सक्रिय

सुल्तानपुर। इसौली और सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक,खेलकूद और जनसंपर्क से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की सहभागिता रही और उत्साह का माहौल देखने को मिला।इसौली विधानसभा क्षेत्र के लोधेपुर हसनपुर में आयोजित क्रिकेट मैच का समापन किया गया। समापन अवसर पर फैज़ अहमद, मोहम्मद महफूज़, मोहम्मद अयान के साथ ही जिला पंचायत वार्ड नंबर के भावी प्रत्याशी रुहैल अहमद मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना को आगे बढ़ाने की अपील की।इसके बाद इस्लामगंज चौराहे पर सादाकत भाई की दुकान पर चाय पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान वस्सन भाई सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे।वहीं इस्लामगंज बाजार में इजाज़ अहमद, उमर खान, राजू खान, हाफिज खान, कमर खान तथा एम.के. पब्लिक स्कूल के संचालक हाजी उमैर खान ने मुलाकात कर दुआओं से नवाज़ा और हौसला अफजाई की।दिन का समापन पैगापुर में आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट के साथ हुआ,जहां विजेता टीम अयोध्या को सम्मानित किया गया। सफल आयोजन के लिए नूर भाई, खालिद भाई और फैज़ान भाई को पुरखुलूस मुबारकबाद दी गई।इन सभी कार्यक्रमों में समाजवादी पार्टी के शहर विधानसभा अध्यक्ष गुफरान अहमद उर्फ सैफी की सक्रिय मौजूदगी रही। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।

0
0 views