logo

अनदेखी का शिकार सार्वजनिक यात्री प्रतीक्षालय

उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड से बावलवाडा रोड पर निचला थूरिया में बने सार्वजनिक यात्री प्रतीक्षालय की देखरेख नहीं होने से ऐसी अवस्था हो चुकी हैं कि प्रतीक्षालय के पास से देखने पर भी कोई यह नहीं समझ सकता की यहां पर प्रतीक्षालय भी है। प्रतीक्षालय के आस पास खेत मालिकों की बाड और झाड़ियों ने पुरे भवन को घेर लिया हैं। ऐसे में पास में एक पेड़ की छाया में ही यात्रियों को विश्राम करना पड़ता हैं।

38
824 views