चालक को आई नींद की झपकी डिवाइडर पर चढ़ गई बस दिल्ली रोड डिवाइडर पर चढ़ी बस।
परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में दिल्ली रोड पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस के चालक और परिचालक समेत 12 लोग चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी इसी के चलते यह हादसा हुआ। हादसे में बस का एक्सल टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाया जानकारी के मुताबिक मेरठ डिपो की रोडवेज बस सोमवार तड़के पांच बजे आनंद विहार से मेरठ आ रही थी। बस में चालक, परिचालक के अलावा दस लोग सवार थे। जैसे ही बस रिठानी के पास पहुंची तो बस का अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बस में सवार सभी 12 लोग चोटिल हो गए। हादसा होता देख पास के ढाबे पर मौजूद मौकी ओर दौड़े और लोगों को बस से निकाला।