logo

आदिवासी जन परिषद के जिला सचिव जगदीश भूमिज के नेतृत्व में झारखंड पेसा कानून 2025 का नियमावली के प्रारूप को जलाकर विरोध प्रदर्शन


जमेशेदपुर :- आज दिनांक 5.1.2026 को साकची गोल चक्कर में आदिवासी जन परिषद के जिला सचिव जगदीश भूमिज के नेतृत्व में झारखंड पेसा कानून 2025 का नियमावली के प्रारूप को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय सचिव विष्णु सिंह मुंडा ने कहा कि यह पेसा कानून झारखंडियों के लिए काला कानून है । हेमंत सोरेन सरकार एक तरफ झारखंड की विकास की बात करता है और दूसरी तरफ उन्हें छलने का काम करता है जो शक्तियां ग्राम सभा को होनी चाहिए था वह खुद हेमंत सरकार ने अपने पास रख लिया कहने का मतलब यह है की मलाई सरकार खागा और चौकला ग्राम सभा को देगी । जब ग्राम सभा का कोष नहीं भर पाएगा तो ग्राम का विकास कहां से होगा । यह कानून झारखंडियों के लिए एक काला कानून है, जो बाहरी पूंजीपतियों को लाभ देगी इस मौके पर जिला सचिव जगदीश भूमिज ने कहा कि आदिवासी जनपरिषद हर मौके पर आदिवासियों और झारखंडियों के साथ खड़ी है और रहेगी यह काला कानून हम झारखंडी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे झारखंड में 1996 के अनुरूप पेसा कानून लागू किया जाए ।उपस्थित लोग रवि भूमिज केंद्रीय सदस्य ,जगदीश भूमिज जिला सचिव , रुबी बासा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, राजू बेसरा जिला प्रधान सचिव ,शन्नी भूमिज, संजय राय ,राज सरदार शंकर भूमिज, सोना नाग, शिबू भूमिज आदि उपस्थित थे।

19
3080 views