logo

पोखर के तट पर माँ शीतला का दिव्य धाम | नीम वृक्ष और भक्ति का अद्भुत दृश्य

धोरैया (बांका) | रिपोर्ट – संजीत गोस्वामी
बिहार के बांका जिला अंतर्गत धोरैया प्रखंड के ग्राम बारकोप डेरु स्थित श्री श्री 108 माता शीतला स्थान में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारा एवं कीर्तन-भजन कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन विगत चार वर्षों से निरंतर किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इस वर्ष आयोजित भंडारे में लगभग 2000 से अधिक भक्तगणों ने माता शीतला का प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। भंडारे के उपरांत पूरी रात भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तजन माता की स्तुति में लीन नजर आए।
कार्यक्रम का दृश्य अत्यंत मनमोहक और श्रद्धा से ओत-प्रोत रहा। उल्लेखनीय है कि एक विशाल तलाब (पोखर) के सामने माता शीतला का प्राचीन स्थान स्थित है, जहाँ एक भव्य नीम का पेड़ भी विराजमान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नीम वृक्ष में सदा मां भगवती का वास माना जाता है। हर दृष्टिकोण से यह स्थान शक्ति और आस्था का प्रमुख केंद्र प्रतीत होता है, जहाँ श्रद्धालुओं को माता शीतला की दिव्य उपस्थिति का अनुभव होता है।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में शीतला माता स्थान के सहयोगी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। जिनमें प्रमुख रूप से सदानंद मंडल, सदानंद सिंह, जयप्रकाश पोद्दार, मनोज सिंह, दुखनदास, महेंद्र तांती, अनिल दास, टुनटुन रविदास, तेज नारायण यादव, संजय सिंह, अशोक तांती, रंजीत पोद्दार, डब्ल्यू पोद्दार, कैलाश ठाकुर, जोगी ठाकुर, नवल पोद्दार, अनिल सिंह सहित समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।
आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने माता शीतला से सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन जन जन
की आवाज
जय हिंद जय भारत🇳🇪

2
1015 views