logo

आने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं नकल रहित व्यवस्थित ढंग से कराई जाए आयोजित l

कलेक्टर भिंड की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के संबंध में बैठक हुई l इस दौरान अपर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेl कलेक्टर ने निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सभी जारी दिशा निर्देश का अच्छे से पालन सुनिश्चित करेंl ताकि 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं नकल रहित एवं अनुशासित माहौल में आयोजित हो सके l बैठक में विशेष रूप से परीक्षा केंद्र की सुरक्षा एवं भौतिक व्यवस्थाओं पर जोर दिया गया l कलेक्टर ने कहा कि केंद्र अध्यक्ष एवं सह केंद्र अध्यक्ष की ड्यूटी रेंडम पद्धति से लगाई जाए l जिससे निष्पक्षता बनी रहे l सभी परीक्षा केंद्रों पर बाउंड्री वॉल या फेंसिंग होना अनिवार्य है l कलेक्टर ने कहा कि सभी काक्षों में संचालित व्यवस्था में सीसीटीवी कैमरे लगे हो l सभी कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो तथा इमरजेंसी लाइट भी हो l परीक्षा कक्ष की खिड़की और दरवाजे दुरुस्त हों l

3
319 views