
बेलसणी में स्टील प्लांट स्थापना को लेकर जिलाधिकारी की अंतिम अधिसूचना जारी
चंद्रपुर | मिलियन स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, नागपुर द्वारा मौजा बेलसणी में सर्वे नंबर 382, 383, 384, 385, 389/1, 389/2, 390, 391, 392, 393, 379 एवं 380 की भूमि पर उच्च क्षमता का स्टील प्रकल्प स्थापित करने के लिए, उक्त सर्वे नंबरों में स्थित शासकीय पाणंद (पगडंडी) मार्ग को स्थानांतरित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत सर्वे नंबर 382, 379, 390, 391, 392, 393, 380 एवं 381 की सीमा से सटे पाणंद मार्ग के स्थानांतरण की मांग की गई थी।
इस संदर्भ में महाराष्ट्र भूमि राजस्व संहिता, 1966 की धारा 21 के अंतर्गत 23 सितंबर 2025 को प्रारूप अधिसूचना प्रकाशित की गई थी तथा 22 दिसंबर 2025 तक आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए गए थे।
उक्त मसौदे पर संबंधित व्यक्ति द्वारा 19 नवंबर 2025 को आपत्ति प्रस्तुत की गई थी। इस आपत्ति पर 23 दिसंबर 2025 को सुनवाई की गई। हालांकि, आपत्तिकर्ता द्वारा लिखित आवेदन देकर आपत्ति वापस ले लिए जाने के कारण उक्त आपत्ति पर विचार नहीं किया गया। उपरोक्त आपत्ति के अतिरिक्त निर्धारित समयावधि में कोई अन्य आपत्ति प्राप्त न होने के कारण प्रारूप अधिसूचना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
अतः सर्वे क्रमांक 382, 389, 390, 391, 392 एवं 393 के पश्चिमी भाग से तथा सर्वे क्रमांक 379 से 381 के पूर्वी भाग से होकर शेणगांव की ओर जाने वाला पाणंद मार्ग स्थानांतरित कर दिया गया है। यह मार्ग सर्वे क्रमांक 381 में पूर्व–पश्चिम दिशा में तथा तत्पश्चात उत्तर दिशा में मुड़ते हुए, सर्वे क्रमांक 379 से 381 के पश्चिमी भाग से होकर आवेदक की पूर्णतः निजी भूमि से गुजरते हुए शेणगांव की ओर जाने वाले पाणंद मार्ग से जुड़ता है।
इस संबंध में अंतिम अधिसूचना जिलाधिकारी विनय गौड़ा जी.सी. द्वारा 1 जनवरी 2026 को प्रकाशित की गई है।