
एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बुजुर्गों, असहायों व दिव्यांगों को मिल रहा संबल : विधायक कोमल सिंह
गायघाट ( मुजफ्फरपुर )।संवाददाता
जदयू विधायक कोमल सिंह ने असहाय, बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के बीच कंबल वितरण किया, जिसमें करीब 250 बुजुर्गों व दिव्यांगों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर विधायक कोमल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि बुजुर्गों, असहायों और दिव्यांगजनों को सम्मान के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन मिले।
विधायक ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को नियमित आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है। इसके साथ ही असहाय, विधवा एवं जरूरतमंद परिवारों को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत निरंतर सहयोग दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण, स्वास्थ्य बीमा, विशेष चिकित्सा सुविधा, तथा सरकारी योजनाओं में आरक्षण व प्राथमिकता जैसी व्यवस्थाएं लागू कर चुकी है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
कंबल वितरण कार्यक्रम को बिहार सरकार की मानवीय सोच का उदाहरण बताते हुए विधायक ने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशान न होना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत है। प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर राहत एवं सहायता कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में विधायक कोमल सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनका लाभ वास्तविक लोगों तक पहुंचे।
मौके पर प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, बीडीओ डॉ संजय कुमार राय, सीओ शिवांगी पाठक, सांसद प्रतिनिधि शशांक शेखर चौहान, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जयप्रकाश गामी, रंजीत सिंह, प्रशांत ठाकुर, आदिल कुमार साहिल, शंभू सिंह, बिकाउ यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे.