logo

निचलौल -ठूठीबारी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा :ई -रिक्शा सवार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल


रिपोर्टर: प्रदीप सिंह | महराजगंज
निचलौल (महराजगंज)। निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुई के पास सोमवार रात करीब 8:30 बजे ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में ई-रिक्शा सवार सर्वजीत पासवान (55 वर्ष) पुत्र सुखई, निवासी ग्राम धमउर कुट्टी टोला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ई-रिक्शा में सवार ब्रह्मा प्रताप (28 वर्ष) पुत्र भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

2
3637 views