logo

द्वारिकापुरी कॉलोनी में जमींदारी की वापसी? शोषण से त्रस्त लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बलिया। द्वारिकापुरी कॉलोनी के दर्जनों निवासियों ने जिलाधिकारी को पत्र/ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि कुछ प्रभावशाली लोग जमींदारी प्रथा का हवाला देकर कॉलोनीवासियों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहे हैं।
निवासियों का कहना है कि आधुनिक भारत में जहां जमींदारी प्रथा समाप्त हो चुकी है, वहीं कुछ लोग अब भी स्वयं को मालिक बताते हुए जबरन वसूली, धमकी और दबाव बना रहे हैं। इससे कॉलोनी में भय का माहौल बना हुआ है।
ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके और कानून का राज कायम हो।
कॉलोनीवासियों ने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

0
189 views