logo

आज दि. ०६ जनवरी 2026 को आमगांव में भव्य कलश यात्रा संपन्न।

दि. ०७ जनवरी से श्री बागेश्वर महाराज जी के मुख से होने वाले श्री राम कथा के एक दिन पहले ०६ जनवरी को श्री बागेश्वर महाराज जी के आगमन प्रीत्यर्थ कलश यात्रा संपन्न हुई । कलश यात्रा में कलश धारी महिलाएं भरी मात्रा में उपस्थित थीं और कलश यात्रा बहुत ही जोरो शोरों से निकली गई। कलश यात्रा में आमगांव तथा नजदीकी गांवों से महिला भारी जनसंख्या में उमड़ी। कलश यात्रा बहुत ही भक्ति मय रही । और आज से ७ दिनों तक आमगांव वाशी भक्तिरस में मग्न होने लगे हैं।

21
62 views