लालगंज का नया बाईपास रेलवे ओवर ब्रिज चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट, कई बार रिपेयरिंग के बाद भी नहीं चल पा रही स्लैब टूटी, घटिया मैटेरियल सरिया बनी वजह
राय बरेली जनपद के लाल गंज का नया बाईपास रेलवे ओवर ब्रिज चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट, घटिया मैटेरियल व पतली सरिया लगी होने से स्लैब टूटी, कई बार रिपेयरिंग होने के बावजूद नहीं चल पा रहा है जिससे लालगंज शहर जाम रहता है बड़े वाहनों की वजह से, आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है पुल बंद होने के बाद भी टोल वसूली जारी है