logo

पुरानी पाइप लाइन बदलकर किया पर्याप्त सुधार सुचारू रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनाई सुगम, आयुक्त

पुरानी पाइप लाइन बदलकर किया पर्याप्त सुधार
सुचारू रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनाई सुगम — आयुक्त
.......................................
संवाददाता ✍️...
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश

बुरहानपुर — आज दिनांक 07 जनवरी को नगर पालिका निगम द्वारा गठित टीम के माध्यम से शहर के नागरिकों को पर्याप्त शुद्ध जल आपूर्ति हेतु पुरानी पाइपलाइन बादल का पर्याप्त सुधार कार्य पूर्ण किया गया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पाइपलाइन डालना लिखा ठीक करना घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेना जैसे कार्य किया जा रहे हैं ताकि नागरिकों को स्वच्छ जल की पूर्ति की जा सके यह कार्य निगम की टीम द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है अपने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे
नेहरू नगर मस्जिद के पास सरदार पटेल वार्ड आजाद नगर गेट के पास नागझिरी वार्ड डाकवाड़ी वार्ड पोस्ट ऑफिस के पीछे न्यामतपुरा सरस्वती दूध डेयरी के पास स्लूइस वॉल्व रिपेयरिंग कर वाल्व की सफाई की गई बेरी मैदान बूस्टर पंप के सामने नागझिरी वार्ड डॉ,राजेंद्र प्रसाद वार्ड अंसार नगर डॉ,जाकिर हुसैन वार्ड में पाइपलाइन लीकेज रिपेयर के कार्य किए गए लालबाग चिंचाला पाइप लाइन लीकेज आदि जगहों पर निगम टीम द्वारा सुधार कार्य किया गया
निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पाइपलाइन सुधार कार्य पानी लीकेज की रोकथाम नई पाइपलाइन बिछाने तथा दूषित पानी की शिकायतों को दूर करने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है नालियों के पास से अवैध कनेक्शन हटाए जा रहे हैं
हमारे नगर निगम की जल विभाग की टीम द्वारा 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर है नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि गंदे पानी की समस्या देखने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 07325—255019 पर अपने शिकायत दर्ज करें ताकि निगम की टीम समस्या का निराकरण समय पर और शीघ्र कर सके
निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहायक यंत्री अशोक पाटिल उपयंत्री सुनील चौहान सौरव वर्मा जे एम सी कंपनी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

15
911 views