सर्राफा कमेटी के बने अध्यक्ष नीरज अग्रवाल हुआ जोरदार स्वागत,
मुरादाबाद सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल द्वारा महामंत्री पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 को निर्धारित की गई थी। निर्धारित समय सीमा तक इस पद के लिए केवल मनीष गोयल (साइबर मैन) ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया
नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 7 जनवरी 2026 को सर्राफा कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सर्वसम्मति से मनीष गोयल को महामंत्री पद पर नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की गई।अनुभव और कार्यशैली से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगीबैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने मनीष गोयल की नियुक्ति पर सहमति जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके अनुभव और कार्यशैली से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने उन्हें बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे सर्राफा व्यापारियों के हित में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।सभा के अंत में नवनियुक्त महामंत्री मनीष गोयल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक संगठित एवं आधुनिक बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई