
पाण्डोला में आयुष विभाग द्वारा शिविर का आयोजन
✍🏻श्योपुर— कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा ग्राम पाण्डोला की बाग बस्ती में जन स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सुप्रजा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, पुरुषों एवं गर्भवती माताओं को आयुष पद्धति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. जी.पी. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ. चित्रलेखा अग्रवाल एवं श्री चेतन रावत द्वारा कुल 56 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 38 महिलाएं एवं 18 पुरुष शामिल रहे। शिविर में उपस्थित रोगियों की सामान्य बीमारियों की जांच कर उन्हें आवश्यक आयुष औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया।
विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेदिक आहार-विहार, दिनचर्या एवं स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी समझाया गया।
शिविर में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की तथा आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति विश्वास व्यक्त किया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस सुप्रजा शिविर को ग्रामीणों के स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।