logo

औरैया में मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन जारी, 6 फरवरी तक दावे–आपत्ति का अवसर शहाबुद्दीन अली अहमद औरैया से


औरैया, 07 जनवरी 2026 — उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के अंतर्गत 06 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है।
नागरिक अपना नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
नाम खोजने की प्रक्रिया:
वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर पॉप-अप विंडो में प्रदर्शित लिंक विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)-2026 पर क्लिक करें।
खुलने वाले पेज पर Draft Electoral Roll SIR-2026 में EPIC नंबर द्वारा नाम खोजें विकल्प चुनें।
EPIC नंबर व कैप्चा भरकर Search पर क्लिक करें।
नाम होने पर जिला, विधानसभा क्षेत्र, मतदान स्थल व क्रम संख्या का विवरण दिखाई देगा।
नाम न होने पर “No Result Found” प्रदर्शित होगा।
इसके अतिरिक्त electoralsearch.eci.gov.in पोर्टल पर भी EPIC नंबर डालकर ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम खोजा जा सकता है।
दावे एवं आपत्ति की अवधि:
यदि नाम आलेख्य मतदाता सूची में नहीं है, तो 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ दर्ज कराई जा सकती हैं।
फार्म प्राप्त व जमा करने के स्थान:
मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओ (BLO) से
तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से
ऑनलाइन सुविधा:
ECINET मोबाइल ऐप
वेबसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से फार्म-6, फार्म-7 एवं घोषणा पत्र सहित ऑनलाइन सबमिशन की सुविधा उपलब्ध है।
निर्वाचन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना नाम जांचकर आवश्यक सुधार अवश्य

0
110 views