logo

साकेत परिवार के लड़कों के साथ मारपीट युवकों के साथ तालिबान की सजा दी

*ब्रेकिंग न्यूज़ रीवा क्राइम अलर्ट*
@ *राजेश सोनी रीवा*@#

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालिबानी सजा देने की तरह करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार गढ थाना क्षेत्र के कटरा के पास का बताया गया है जहां साकेत परिवार के लड़कों के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो एक-दो दिन का बताया जा रहा है। जहां दलित युवकों के साथ तालिबान की सजा की तरह उल्टा करके मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। चोरी के शक में बताया गया है। जहां युवक की चीख पुकार वीडियो में देखी जा रही है पैर में भी गिराया जा रहा है। मारने वाले लोगों ने खुद ही कानून को हाथ में लिया। मरने वालों ने भी वीडियो खुद बनाया बताया गया है दमगों काइस कदर होसले बुलंद है कि न पुलिस और कानून का कोई भय डर नहीं बल्कि मारपीट करते रहे और विडियो भी बनाई युवक चिल्लाता रहा जन की भीख मांगता रहा लेकिन इन लोगों का हाथ पैर और गाली गलौज और डन्डे बरसाते रहे मिली जानकारी के अनुसार देखना यह होगा कि विडियो जारी होने के बाद पुलिस आखिर क्या कदम उठाती है।
क्या दालित युवक को न्याय मिलेगा..?
क्या पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड पाऐगी..?
क्या समाज में गरिबों के ऊपर ऐसे ही अत्याचार होता रहेगा..?
...........?..........?............?

0
0 views