
जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने विकास कार्यों की समस्या का लिया संकल्प, गांव-गांव जाकर कर रहे हैं खुद निरीक्षण
: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने विकास कार्यों की समस्या का लिया संकल्प, गांव-गांव जाकर कर रहे हैं खुद निरीक्षण
कौशाम्बी जिले के जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने ग्रामीण विकास और जनता की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए खुद गांव-गांव जाकर हालात का जायजा लेना शुरू कर दिया है। वे चाहते हैं कि शासन की योजनाएं सीधे आम जनता तक बिना किसी रुकावट के पहुंचे और कोई भी समस्या अनसुलझी न रहे।
हाल ही में विकास खंड मूरतगंज के ग्राम सैयद सरावां में जल-जमाव की गंभीर समस्या के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। ग्रामीण इलाका डूबने और संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से दहशत में थे।
जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने तुरंत ही मौके का निरीक्षण किया और समस्या की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों को स्पष्ट और कड़क निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदार को तालाब की पैमाइश कराने का आदेश दिया ताकि जल निकासी का बेहतर इंतजाम किया जा सके। साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे जल जमाव रोकने के लिए जल्द से जल्द नाली निर्माण कार्य पूरा कराएं और गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराएं।
डॉ. शर्मा ने साफ कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि कौशाम्बी के हर नागरिक को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिले और किसी को भी जल-जमाव या सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रखा जाए। ग्रामीण जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करना हमारी जिम्मेदारी है।”
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के इस सक्रिय और संवेदनशील रवैये को बेहद स्वागतयोग्य बताया है और विश्वास जताया है कि आने वाले दिनों में उनकी जिंदगी बेहतर होगी।