logo

गौ शालाओं की अनियमितताओं को लेकर खण्ड विकास अधिकारी का औचक निरीक्षण

गौ शालाओं की अनियमितताओं को लेकर खण्ड विकास अधिकारी का औचक निरीक्षण

कन्नौज से अखिलेश राजपूत की रिर्पोट


कन्नौज/ बता दे शीत लहर के चलते गौशालाएं इनका शिकार सबसे पहले हुईं है जिसकी सूचना आज अशीष शुक्ला न्यूज रिर्पोटर गरीवो की जंग के द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को दी गई सूचना मिलते ही टीम ने सबसे पहले ग्राम सभा कर्री का निरीक्षण किया जहा कई कमियां पाकर भड़के आधिकारी मामला यही तक सीमित नही है यही हालात सभी गौसलाओ के है वही ग्रामीणो का आरोप है की सीतलहर के चलते एक भी अलाव अभी तक नही जला है ग्राम सभा मढ़पुरा मे चल रही यज्ञ में कई भक्त कथा श्रवण करने आते है लेकिन एकभी अलाव का कोई इंतजाम नही है ग्राम प्रधान का मानना है विधायक हमारा है हैं जो उचित समझेंगे वही करेगें

12
1157 views