logo

मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

संवाददाता अजीत कुमार

बिल्सी : स्थानीय डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें छात्राओं को बताया गया कि किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है। जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। महिला प्रभारी रचना देशवाल ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के प्रति सभी को संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए किसी भी तरह की परेशानी या उत्पीड़न होने पर 1090 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी महिलाओ एवं छात्राओं को सुरक्षा संबंधित कई सुझाव दिए। साथ ही सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं की जानकारी दी गई, अगर कोई अराजक तत्व या अन्य व्यक्ति आपको परेशान करता है तो तुरंत 112, 1090 या थाने के सीयूजी नंबर पर फोन कर सूचना दें।
सूचना मिलने के 10 मिनट में पुलिस आप के पास मदद के लिए मौजूद रहेगी। महिला कांस्टेबल सोनिया एवं पूजा ने कहा कि नारी सुरक्षा तथा नारी सम्मान के लिए पुलिस सजग है। महिलाओं को भी अधिकारों के प्रति सजग होना होगा। इस दौरान कांस्टेबल राग्वेंद्र और विपिन सहित कई छात्राएं उपस्थित रहीं । संवाद

21
15 views