logo

ताल में 10 जनवरी को निकलेगी भव्य निमंत्रण वाहन यात्रा, भूमि पूजन के साथ होगा शुभारंभ

उज्जवल शर्मा, ताल - ताल नगर में आयोजित होने जा रहे भव्य हिन्दू सम्मेलन के पावन अवसर पर 10 जनवरी 2026, शनिवार को भूमि पूजन कार्यक्रम एवं विशाल निमंत्रण वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से नगर के समस्त हिन्दू समाज को सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

आयोजन की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण, ताल में भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ होगी। इसके पश्चात दोपहर 4:00 बजे से भव्य एवं विशाल निमंत्रण वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंडी प्रांगण में आकर संपन्न होगी।

रैली का समापन भारत माता की आरती के साथ किया जाएगा, जिससे पूरे वातावरण में राष्ट्रभक्ति एवं सनातन संस्कृति का भाव जागृत होगा।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्रसिद्ध भजन गायक श्री शशांक तिवारी जी (कुंडलपुर) रहेंगे, जो अपनी सजीव एवं भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

आयोजकों ने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निमंत्रण वाहन रैली को सफल बनाने की अपील की है। साथ ही 11 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले भव्य हिन्दू सम्मेलन के अवसर पर समस्त हिन्दू समाज से अपने-अपने व्यापार एवं व्यवसाय बंद रखकर सम्मेलन में सहभागिता कर हिन्दू एकता का परिचय देने का विशेष आग्रह किया गया है।
निवेदक:
समस्त हिन्दू समाज, ताल

66
26 views